चिट्ठा बेचने वालो की सूचना देने वालों को उंलासा पंचायत देगी ₹1 लाख का नगद इनाम।
भरमौर/चम्बा – भूषण गुरूंग
भरमौर में अब चिट्टा बेचने और पीने वालों की अब खैर नहीं। विकासखंड भरमौर की ग्राम पंचायत उलांसा अब चिट्टा बेचने वालों व पीने वालों की सूचना देने वालों को नगद ₹100000 का इनाम देगी।
इसके लिए बाकायदा पंचायत ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर नोटिफिकेशन भी निकाल दी है। इसके तहत चीता बेचने वालों या पीने वालों की वीडियोग्राफी करना जरूरी होगी। इसके बाद सूचना देने वालों का नाम भी गुप्त रखा जाएगा और उसको पंचायत की ओर से एक लाख का इनाम दिया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए प्रधान ग्राम पंचायत उलांसा हरि सिंह अत्री व हेमराज कालरा ने बताया है कि समाज में बढ़ रही नशे की लत को जड़ से खत्म करना होगा। ताकि आने वाले युवा पीढ़ी का भविष्य सुनहरा हो।
उन्होंने कहा है आए दिन जगह-जगह सोशल मीडिया में चिट्टा पीने वालों व बेचने वालों की वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिससे समाज में युवा वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
युवा लगातार नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं। नशे की बढ़ती इस प्रवृत्ति के कारण कई घरों के चिराग समय से पहले ही बुझ गए हैं।
लिहाजा भरमौर की ग्राम पंचायत उलांसा ने अब चिट्टा बेचने व पीने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का बीड़ा उठाया है।
इसके लिए ग्राम पंचायत ने सभी पंचायती वासीयों से अपील की है कि नशे की हालत में मिलने वाले संदिग्ध की तुरंत सूचना पंचायत को दें ताकि समय रहते उनकी छानबीन करके उन्हें पुलिस के हवाले किया जाए।