चार साल से सड़क नहीं हुई पक्की तो कर दिया चक्का जाम

--Advertisement--

बजौरा से गड़सा सड़क की बदहाल व्यवस्था से गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया। हाट पंचायत के लोग सुबह 930 से 1230 बजे तक बजौरा गड़सा सड़क में लगभग चार घंटे बैठे रहे। प्रधान बरकत अली ने बताया कि सड़क पिछले चार साल से खस्ता हालत में है।

कुल्लू, आदित्य 

 

बजौरा से गड़सा सड़क की बदहाल व्यवस्था से गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया। हाट पंचायत के लोग सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक बजौरा गड़सा सड़क में लगभग चार घंटे बैठे रहे।

 

ग्राम पंचायत हाट के प्रधान बरकत अली ने बताया कि बजौरा से गडसा तक बनी सड़क पिछले चार साल से खस्ता हालत में है। जगह-जगह पर गड्ढे से आम लोग परेशान है। इस सड़क की न तो प्रशासन सुध ले रहा है न ही विभाग। ऐसे में ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम करने का मन बनाया।

 

इस सड़क में भारी-भरकम वाहनों के गुजरने पर धूल घरों में आ जाती है। घरों में प्लास्टिक लगाना पड़ रहा है ताकि धूल से बचा जा सके। प्रशासन से कई बार सड़क को पक्का करने की मांग कर चुके हैं। कैबिनेट मंत्री को बुलाया पर वे आने को राजी न हुए तो मजबूरन उनको सड़क पर उतरना पड़ा और चक्का जाम करना पड़ा।

 

विधानसभा क्षेत्र बंजार से चुनाव लड़ चुके आदित्य विक्रम ङ्क्षसह ग्रामीणों के समर्थन में चक्का जाम करने उनके साथ सड़क पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द सड़क को पक्का किया जाए। इसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और उनके आश्वासन के बाद लोग धरने से उठे।

 

एसडीएम कुल्लू डा. अमित गुलेरिया ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर गए और लोगों की समस्या सुनी। सड़क को जल्द विभाग के अधीन किया जाएगा और एक सप्ताह में टाङ्क्षरग की जाएगी।

 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत हाट के प्रधान बरकत अली, ईश्वर ङ्क्षसह, ईश्वर ठाकुर, हेमराज शर्मा, सुभाष कपूर, आदित्य विक्रम ङ्क्षसह, हाट पंचायत के वार्ड सदस्य संजय कुमार, छङ्क्षरग डोलमा, मन्नू वाला, तरुण शर्मा, और उपप्रधान अजय कुमार सहित अन्य ग्रामीण लोग शामिल रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...