चम्बा – भूषण गुरुंग
चम्बा जिले में शराब माफिया पर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। जिले के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार से देसी शराब की खेप बरामद की है। पुलिस ने मौके से 108 बोतलें शराब जब्त कर कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तुनुहट्टी चैक पोस्ट प्रभारी एएसआई विवेक कुमार अपनी टीम के साथ शुक्रवार को रोज की तरह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे पंजाब के दुनेरा से चम्बा की तरफ आ रही एक कार (HP 01C-2044) को शक के आधार पर रोका गया। जब पुलिस टीम ने कार की गहनता से तलाशी ली तो उसमें छिपाकर रखी गईं देसी शराब की 108 बोतलें बरामद हुईं।
जब पुलिस ने कार में सवार युवकों से शराब के संबंध में पूछताछ की तो वे कोई भी वैध दस्तावेज या लाइसैंस नहीं दिखा पाए। पुलिस ने तत्काल शराब और कार को अपने कब्जे में लेकर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान आतिश और अतुल के रूप में हुई है जोकि डल्हौजी तहसील के सुधली गांव के रहने वाले हैं।
डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल ने कहा कि नशा और शराब माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

