चंबी में कल होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली, 50 हजार लोग पहुंचाने का रखा लक्ष्य

--Advertisement--

Image

शाहपुर – नितिश पठानियां

देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कांगड़ा जिला के एक दिवसीय दौरे के लिए जिला प्रशासन चुस्त हो गया है और ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री चंबी के मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा ने पचास हजार लोग यहां पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

चुनावी द्वंद्व इस वक्त अपनी चरम पर पहुंच चुका है। ऐसे में प्रधानमंत्री का यहां आना भाजपा के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगा। भाजपा ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, प्रबंधन को सरल तरीके से करने के लिए इसके लिए कई उपकमेटियां बनाई हैं।

प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से कई मजबूत कदम उठाए हैं। 16 अक्टूबर को उनका विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में चंबी में भी दौरा प्रस्तावित था, लेकिन चुनावी आचार सहिंता के चलते उनका यह दौरा स्थगित कर दिया था। ऐसे में स्थगित किए उस दौरे के बाद अब वह दोबारा जिला कांगड़ा आ रहे हैं।

नरेंद्र मोदी के हेलीकाप्टर के लैंड होने से 15 मिनट पहले आम वाहनों के लिए बंद किया जाएगा

इस सड़क मार्ग पर ट्रैफिक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकाप्टर के लैंड होने से 15 मिनट पहले आम वाहनों के लिए बंद किया जाएगा, जबकि रैली के दौरान वाहन इस सड़क मार्ग पर निरंतर दौड़ सकेंगे। मोदी सुबह 11 बजे चंबी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस दौरान नौ नवंबर को सुबह के समय बड़े वाहनों के लिए सड़क मार्ग को बदला जाएगा। इस दौरान नूरपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को 32 मील से लंज होते हुए भेजा जाएगा, जबकि गगल की तरफ से जाने वाले बड़े वाहनों को सनौरा सड़क मार्ग से डायवर्ट लंज की ओर से भेजा जाएगा।

यह बोले पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नौ नवंबर को प्रस्तावित दौरे के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर एक ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत बड़े वाहनों को वाया लंज होते हुए गुजारा जाएगा, जबकि प्रधानमंत्री के हेलिकाप्टर लैंड होने से करीब 15 मिनट पहले गगल और शाहपुर में वाहनों को रोक दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...