चंबा के भड़ियां पुल से रावी नदी में गिरने से महिला की मौत

--Advertisement--

Image

चम्बा- भूषण गुरुंग

चम्बा शहर के साथ लगते भडियां पुल के निकट रावी नदी में गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वीरवार को महिला रावी नदी किनारे पानी में बहकर आई लकडिय़ां लाने गई थी। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई। इससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

भडिय़ां पुल के निकट स्थानीय लोगों ने महिला को बहते हुए देखा। इसकी सूचना परिजनों को दी गई और महिला को पानी से निकालकर मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा ले आए। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मैडीकल कालेज एवं अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस ने शुरूआती जांच के आधार पर सी.आर.पी.सी. 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। हालांकि पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों व परिजनों से पूछताछ की जा रही है और मौत के असल कारणों का पता लगाया जा रहा है। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related