व्यूरो, रिपोर्ट
जिला कुल्लू के मुख्यालय नगर परिषद के तहत आने वाले वार्ड नंबर-10 में घर-घर कूड़ा उठाने गई महिला कर्मचारियों के साथ 2 लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है, वहीं महिला कर्मचारियों के सफाई ठेकेदार द्वारा इस बारे में कुल्लू पुलिस को शिकायत दी गई है।
कुल्लू पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू नगर परिषद द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है। बीते दिन जब 3 महिला कर्मचारी वार्ड नंबर-10 में घर-घर से कूड़ा उठा रही थीं तो उसी दौरान एक महिला कर्मचारी ने एक व्यक्ति को कहा कि वह अपने घर से कूड़ा बाहर निकाल कर रख दे लेकिन उसने महिला कर्मचारी के साथ अभद्र्र व्यवहार करते हुए कहा कि वह उसके घर के भीतर से कूड़ा ले जाए।
आरोपी ने साथी के साथ मिलकर की पिटाई
जब महिला कर्मचारी ने मना किया तो उक्त व्यक्ति ने महिला कर्मचारी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, वहीं साथ आई 2 अन्य महिला कर्मचारियों ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपी व उसके एक अन्य साथी ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी, जिसमें उन्हें चोटें भी आई हैं।
इस बारे में महिला कर्मचारियों ने अपने ठेकेदार प्रवीण कुमार को अवगत करवाया, वहीं प्रवीण कुमार ने भी इस बारे एक शिकायत पत्र कुल्लू पुलिस को सौंप दिया है तथा मांग रखी है कि जल्द से जल्द ऐसे आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।
नगर परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार का कहना है कि ठेकदार ने भी उन्हें मांग पत्र सौंपा है कि अगर महिला सफाई कर्मियों के साथ हुई मारपीट पर संज्ञान नहीं लिया गया तो शहर में सफाई कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस : अनीता
सफाई सुपरवाइजर अनीता का कहना है कि कुल्लू देवभूमि है और महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार होना अशोभनीय है, ऐसे में जल्द प्रशासन को इस पर काईवाई करनी चाहिए। इस तरह से मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी हर हालात में लोगों के घरों से कूड़ा उठा रहे हैं और ऐसी घटनाओं से उनके मन में भी डर पैदा हो रहा है।