
सरकाघाट, नरेश ठाकुर
आज के बदलते परिवेश में यहां पेड़ों को अनदेखा किया जा रहा है! वही सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ में प्रधान रवि राणा की है अगुवाई में पर्यावरण दिवस पौधे लगाकर मनाया गया !
प्रधान रवि राणा ने कहा की हमारा वातावरण हमारे जीवन का अहम हिस्सा है इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि प्राकृतिक संसाधनों से हमारा जीवन संभव है ! पृथ्वी के सभी जैविक चीजें जल-जीव , नदियां ,झाड़ियां , पेड़ पौधे सब शामिल है ! जीवन के लिए एक अच्छा पर्यावरण और बातावरण अति आवश्यक है ! पर्यावरण को बचाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए !
ज्यादा पेड़ होंगे तो हमें ज्यादा ऑक्सीजन मिलेगी ! उतना ही अच्छा हमारा स्वास्थ्य रहेगा ! प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए ! प्लास्टिक से पर्यावरण दूषित होता है और दूषित पर्यावरण के कारण वायुमंडल का तापमान बढ़ता है ! ओजोन गैस की हानि होती है ! इन सब कारणों से मनुष्य अनेक बिमारियों से ग्रसित हो जाता है !
पेड़ पौधे लगाना और पेयजल को स्वच्छ बनाना हमारा परम कर्तव्य है ! हर व्यक्ति को पर्यावरण बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा औषधीय पौधे और फलदार पौधे लगाने के लगाने चाहिए! जिससे पर्यावरण का बचाव होगा और साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा ! उन्होंने आने वाले समय में पूरे देश और प्रदेश के लोगों के लिए कामना की कि सभी स्वस्थ रहें और कोरोना से अपने आप को बचाते रहें और अपने आसपास के वातावरण को सुंदर साफ और हरा भरा बनाने का प्रयास करें।
