ग्राम पंचायत बड़ी बतराहन के पंजरोड़ गांव में पीने के पानी की समस्या को लेकर जलशक्ति विभाग के खिलाफ विरोध जताते उक्त गांव के बाशिंदे ।

--Advertisement--

राजा का तालाब/अनिल शर्मा :-

जल शक्ति विभाग के उपमंडल नेरना राजा का तालाब के अंतर्गत आती विकास खण्ड फ़तेहपुर की ग्राम पंचायत बड़ी वतराहन के पंजरोड गांव के लोग सर्दी के मौसम में लगभग एक महीने से पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं । विभाग कुछ दिनों से उन्हें पाइन के पानी की पूर्ति टैंक के माध्यम से कर रहा है । परंतु इससे लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है । स्थानीय लोगों का गुस्सा सोमवार को विभाग के खिलाफ स्पष्ट रूप से देखने को मिला ।

लोगों का कहना है कि दो दिनों के भीतर यदि उ की समस्या का हल नहीं किया गया तो जल शक्ति विभाग के उपमंडल नेरना के कार्यालय में पहुंच कर वो उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे । स्थानीय लोगों जीवन कुमार,सुरेश कुमार,रवि कुमार,रोशन लाल,अमी चंद,अनिल कुमार, जर्म सिंह,विनोद कुमार,राजेश चौधरी,कीकर सिंह,अमरजीत सिंह,सुभाष चंद,कृष्णा देवी,स्वर्णा देवी,बृंदा,रजनी देवी,अनु देवी,सरला देवी,राधिका देवी,वासला देवी,कैलासो देवी का कहना है कि लगभग एक महीने से उन्हें पीने के पानी की समस्या से झूजना पड़ रहा है। परंतु विभाग के कान पर जूं तक नहीं रींग रही ।

इनका कहना है कि उनके लगभग तीन सौ घरों में अक्सर पानी की समस्या चली रहती है । इनमें से एक महिला का कहना था कि उसकी शादी को अठारह साल हो चुके हैं, लेकिन उसने कभी भी अपने क्षेत्र में पानी की नियमित सप्लाई नहीं देखी । लोगों का कहना है कि बड़ी बतराहन पंचायत में उनके घरों के पांच सौ मीटर के आसपास तीन ट्यूबवेल लगे हुए हैं, जबकि एक ट्यूबवेल साथ लगती नेरना पंचायत की पांच मीटर की दूरी पर लगा हुआ है । बावजूद इसके उनकी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है ।

वहीं एक अन्य ट्यूबवेल पांच सौ मीटर की दूरी पर ही लगा हुआ है । जिसे विभाग अभी तक शुरू नहीं कर पाया है । लोगों के अनुसार उन्हें जिस ट्यूबवेल से नियमित सप्लाई दी जाती है वो अक्सर खराब ही रहता है । विभाग या तो इन्हें दूसरे साथ लगते ट्यूबवेल से सप्लाई दे या उपरोक्त ट्यूबवेल का स्थायी समाधान करे ।लोगों ने विभाग को चेताया कि यदि दो दिन के भीतर उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया तो मजबूरन उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा ।

वहीं नवनिर्वाचित बीडीसी तमन्ना देवी का कहना है कि 300 से 400 घरों के लिए पानी की समस्या का यदि दो दिन में हल नहीं हो पाया तो मजबूरन उन्हें भी आंदोलन में शामिल होना पड़ेगा । वहीं जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता विनय डोगरा का कहना है कि मोटर की बजह से समस्या पैदा हो रही थी जिसके बदले नई मोटर डाली जा रही है । उन्होंने माना कि मोटर की बजह से अक्सर समस्या पैदा हो रही है । उन्होंने कहा कि समस्या बार-बार पैदा न हो इसके लिए दूसरे ट्यूबवेल से भी उक्त लोगों को पानी की सप्लाई देने के लिए विभाग प्रयासरत है जबकि स्कूल के साथ लगते हैंड पंप पर भी मोटर डाली जा रही है ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...