हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (HPTU) द्वारा आयोजित वार्षिक अंतर-कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ की महिला कबड्डी टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया।
इस शानदार उपलब्धि से पूरे संस्थान का गौरव बढ़ा है और छात्राओं ने यह सिद्ध किया है कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और टीम भावना के बल पर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
प्रतियोगिता के दौरान गौतम कॉलेज की टीम ने अपने सधे हुए खेल कौशल, समन्वय और आत्मविश्वास से सभी का मन मोह लिया। फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने जबरदस्त संघर्ष और खेल भावना का परिचय दिया, जिससे दर्शकों और निर्णायकों ने उनकी सराहना की।
इस उपलब्धि पर श्री जगदीश गौतम, प्रबंध निदेशक, गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़, ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा,“हमारी बेटियों ने यह उपलब्धि हासिल कर न केवल कॉलेज का नाम रोशन किया है, बल्कि यह भी सिद्ध किया है कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं। हमें अपनी टीम पर गर्व है, और हम उन्हें आगे भी सभी आवश्यक संसाधन और प्रोत्साहन प्रदान करते रहेंगे।”
गौतम ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को सम्मानित करते हुए उनके समर्पण और लगन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की सफलताएँ अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों में भाग लेने और अपनी क्षमताओं को पहचानने के लिए प्रेरित करती हैं।
कॉलेज प्रबंधन समिति, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ सदैव अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता रहा है।

