
धर्मशाला- राजीव जसबाल
नगर निगम धर्मशाला के वार्ड-9 के निचला सकोह में सोमवार दोपहर बाद नवीन सिंह पुत्र रमेश चंद की स्लेटपोश गोशाला में अचानक आग लग गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में कोई जानी नुकसान नही हुआ है।
समय रहते गोशाला में बंधे पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गोशाला में रखी इमारती लकड़ी, पराली और तूड़ी जल गई है। करीब 40 हजार का नुकसान हुआ है।
धर्मशाला पुलिस थाना प्रभारी राजेश कुुमार ने बताया कि गोशाला के मालिक नवीन कुमार ने मामला दर्ज करवाने से इनकार कर दिया है।
