नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया को बहुत ही अच्छे ढंग से पूर्ण किया गया। नगरोटा सूरियाँ जैसे क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़े गर्व की बात है कि यहां राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा को करवाया गया।
जैसे ही सबको इस बात का पता चला तो क्षेत्रीय निवासियों ने बहुत खुशी के साथ स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार व निर्देशिका किरण लता वैद्य को बधाइयां देते हुए अपने इलाके की एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इस नीट परीक्षा केंद्र के कारण कई लोगों को रोजगार मिला और अपने इलाके में चहल-पहल भी देखी गई।
वही डॉक्टर गुलशन कुमार ने इस सफल आयोजन का पूर्ण श्रेय सम्मिलित कार्य (टीमवर्क) को दिया। उन्होंने कहा कि एक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समूह के साथ मिलकर काम करना सबसे महत्वपूर्ण है।
वहीं उन्होंने एनटीए परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षक डॉ शम्मी जिदंल और सूबेदार भूषण कुमार शर्मा, केंद्र अधीक्षक एवम स्कूल प्रिंसिपल अनुराग शर्मा, उप केंद्र अधीक्षक श्वेता वैद्य और समन्वयक रानी धीमान का भी धन्यवाद किया, जिनकी इस मिशन पर अहम भूमिका थी।
अंत में डॉ गुलशन कुमार ने स्कूल के समस्त अध्यापकवर्ग, सहकर्मचारियों व इलाका वासियों का भी धन्यवाद किया। जिनके सहयोग से यह कार्य पूर्ण हो सका और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी हम इस क्षेत्र में ऐसे कार्यो को बढ़ावा देंगे, जिससे हमारे बच्चों को दूर दराज क्षेत्रों में परीक्षा देने जैसी कठिनाइयों का सामना न करना पडे।