लंज,निजी संवाददाता
आज डडोली पंचायत के कलर गांव में गुरू रविदास जयंती के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय विधायिका व समाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने शिरकत की व लोगों को एकता का संदेश दिया व गुरू रविदास के उपदेशों पर चलने के वारे में प्रेरित किया सुबह गुरू रविदास जंयति के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें सैंकडों लोगों ने भाग लिया ।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पंचायत प्रधान डडोली राज कुमार , उप प्रधान डडोली चरणजीत,पूर्व उप प्रधान डडोली रविंद्र कुमार,वीडीसी लंज प्रितम सिंह,महिला मंडल प्रधान पुनम देवी,कमेटी के प्रधान सुरेंद्र कुमार, सचिव वीना देवी,चेन सिंह, सुशील कुमार, मुकेश कुमार, नेक चंद, मिल्खी राम,मोहित,अशोक कुमार, करमचंद, रत्न चंद, भगवान दास सहित सैंकडों लोग उपस्थित रहे।