सिरमौर- नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत होगई है, जबकि एक अन्य घायल हो गया है। प्रदेश में लागतार हादसे हो रहे हैं और लोगोंको अपनी जान गंवाना पड़ रही है। ताजा मामला जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत सोलन-सनौरा-छैला मार्ग का है। यहां एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई है, जबकि परिचालक घायल हो गया है। हादसे में ट्रक पीबी 13 बीके 8182 के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से शव को कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में राकेश सिंह (25) पुत्र अवतार सिंह निवासी हरदीतपुरा पोस्ट आफिस बालदकलां तहसील भवानीगढ़ जिला संगरूर, पंजाब की मौत हो गई जबकि के संदीप (22) पुत्र करनैल सिंह निवासी हरदीतपुरा पोस्ट आफिस बालदकलां तहसील भवानीगढ़ जिला संगरुर, पंजाब घायल है।
राजगढ़ उपमंडल के डीएसपी भीष्म ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दलीप सिंह निवासी कलियों पाव पोस्ट आफिस कोटला बांगी तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर ने बताया कि बुधवार रात को करीब 11 बजे यह शिलाबाग से दुकान बंद करके अपने घर सेर (कलियो पाब) पैदल जा रहा था तो सामने सलेच कैंची के साथ नेरीपुल से गिरीपुल की ओर जाने वाली सड़क पर एक ट्रक की लाइट जली थी। इसने गांव के लोगों व पुलिस को सूचित किया व मौके पर पहुंचा।
जहां पहुंच कर देखा कि एक घायल व्यक्ति हादसाग्रस्त ट्रक के साइड में पड़ा था और दूसरा व्यक्ति ट्रक के नीचे दबा था। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायल व्यक्तियों को सड़क तक पहुंचाया। घायल के सोलन अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।