पठानकोट, भूपिंद्र सिंह राजू
गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस द्वारा औपचारिक रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत जिला पठानकोट के हल्का सुजानपुर की पुलिस ने 3 लोगों से 35 किलो भुक्की पकडऩे में सफलता हासिल की है। इस संबंधी डी, एस, पी रविंदर सिंह रुब्बी ने प्रैस वार्ता दौरान बताया कि उनकी ओर से गणतंत्रता दिवस के चलते पंजाब व जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार माधोपुर में चैकिंग अभियान चलाया हुआ था।
जिस दौरान लखनपुर की ओर से 3 व्यक्ति जिन्होंने अपने कंधों पर बैग उठाए हुए थे पुलिस को देख अपने बैग झाडिय़ों में फैंक कर फरार होने लगे तो पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को मौके पर पकड़ बैग की तलाशी ली तो पुलिस ने अलग अलग बैग से 35 किलो भुक्की बरामद की। वहीं पूछ-ताछ दौरान आरोपियों की पहचान जुझार सिंह पुत्र बखतावर सिंह निवासी नवाशहर, हरदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र पाखर सिंह निवासी होशियारपुर व तरुणजीत सिंह उर्फ मोनू पुत्र दर्शन निवासी लुधियाना के रूप में हुई।
डी,एस, पी ने बताया कि पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है।