खेलों से नाता और नशे से दूरी ही युवाओं का हो ध्येय – उपमुख्य सचेतक

--Advertisement--

बोले, खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उठाए महत्वपूर्ण कदम।

शाहपुर – नितिश पठानियां 

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि खेलों से नाता ही युवाओं को नशे से दूर रख सकता है। रविवार को चंबी में चंबी यूथ एवं स्पोट्र्स एकेडमी द्वारा आयोजित मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार, खिलाड़ियों को उचित सम्मान प्रदान करने के साथ-साथ खेलों तथा खिलाड़ियों के लिये आधारभूत ढांचे के विकास के लिये गंभीरता से प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व प्रदेश के इतिहास में पहली बार हिमाचल प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये, सिल्वर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि ओलंपिक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की कैश राशि को मुख्यमंत्री जी ने 300 से 400 प्रतिशत की वृद्धि की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य से बाहर खेलने वाले खिलाड़ियों को एसी 3 टायर ट्रेन और एयरलाइन की सुविधा भी देती है।

उन्होंने कहा कि पाठशालाओं में हाने वाली प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों की डाइट मनी को 250 रूपये से बढ़ाकर कर 400 रूपये किया है।

इससे पहले एकेडमी के अध्यक्ष आशुतोष ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए मैराथन प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...