सिरमौर- नरेश कुमार राधे
पांवटा साहिब शिलाई एनएच 707 पर कमरऊ के समीप देर रात को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई तथा दूसरे गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज सिविल अस्पताल पांवटा में चल रहा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके का जायजा लिया और साथ ही शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे-707 पर सतौन के नजदीक हैवणा मंदिर के पास देर रात एक हरियाणा नंबर की गाड़ी जानवर को बचाते हुए गहरी खाई में जा गिरी। जैसे ही लोगों को गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।
कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस में घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, मगर वहां पर चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे का उपचार जारी है। मृतक की पहचान हरि गिरि बाबा (40) हरियाणा के यमुनानगर व चालक विवेक कुमार (27) के रूप में हुई है।
डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार रात हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।