
धर्मशाला – राजीव जसबाल
कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करने के एवज में विकास खंड नगरोटा सुरियां की पंचायत डोल भटहेड़ के महिला मंडल की प्रधान रीता शर्मा एवं युवक मंडल के प्रधान विवेक शर्मा को आज धर्मशाला में माननीय राज्यपाल की अध्यक्षता में उपायुक्त कांगड़ा द्बारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कोरोना काल में महिला मंडल डोल द्बारा हजारों के हिसाब से अपने हाथों से तैयार करके मास्क बांटने का कार्य किया था और रुपए 11000/ मुख्यमंत्री राहत कोष में भी दान के रूप में भेजे गए थे।
