कोटला, स्वयंम
पुलिस चौकी कोटला के अंतर्गत कुठेड के पास राजल गांव में पुलिस ने रात्रि नाके के दौरान मारुति कार से 18 पेटी नागपुरी संतरा देसी शराब बरामद की।
पुलिस चौकी प्रभारी कोटला संजय शर्मा ने बताया कि अर्जुन सिंह उर्फ पिंटू पुत्र सुखदेव निवासी ताहलियां जवाली की मारुति कार से 18 पेटी नागपुरी संतरा देसी शराब लेकर आ रहा था कि नाका में उसको पकड़ा।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।