कैहरियां में चाचा-भतीजा पर जानलेवा हमला, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

--Advertisement--

ज्वाली – अनिल छांगु

पुलिस थाना ज्वाली के अधीन कैहरियां पंचायत में अपनी जमीन पर काम कर रहे चाचा-भतीजा पर गांव के ही एक परिवार द्वारा जानलेवा हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार परवेज अली पुत्र लाल दीन तथा रमजान पुत्र सेतो दीन निवासी कैहरियां ने बताया कि शनिवार को सुबह करीबन साढ़े दस बजे मैं रमजान दीन व मेरा भतीजा परवेज अली अपनी जमीन में घास नष्ट करने वाली दवाई का छिड़काव कर रहे थे, कि बशीर मोहम्मद पुत्र जमाल दीन तथा गुलजार अली पुत्र बशीर मोहम्मद, सुल्तान अली पुत्र गुलजार अली अचानक से आए तथा हम दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया तथा हम दोनों की बुरी तरह से पिटाई कर दी।

परवेज अली ने बताया कि मेरी गले की एक तोले की चांदी की चैन तथा कपड़े भी ले गए। रमजान दीन ने बताया कि मेरा मोबाइल भी तोड़ डाला। बशीर मोहम्मद पुत्र जमाल दीन तथा गुलजार अली पुत्र बशीर मोहम्मद, सुल्तान अली पुत्र गुलजार अली ने हमें जान से मारने की धमकी दी है तथा हमें जान से खतरा है।

उन्होंने कहा कि हम पुलिस थाना ज्वाली में शिकायत लेकर गए लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझ कर आनाकानी कर रही है। परवेज अली व रमजान ने कहा कि जब भी हम थाना में जा रहे हैं तो एक ही बात कही जा रही है कि अभी तक आपकी मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है।

उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने दो दिन के भीतर कोई कार्रवाई न की तो हम जिलाधीश कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल तथा एसपी नूरपुर अशोक रत्न से मिलकर पुलिस की शिकायत करेंगे।

जांच अधिकारी के बोल

इस बारे में जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिली है तथा मेडिकल करवाया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...