
चाैधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में 100 छात्रों व कुछ स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। उल्लेख है कि विश्वविद्यालय ने अपने कर्मचारियों और छात्रों को टीका लगाने के लिए राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में अग्रणी भूमिका निभाई है।
पालमपुर, राजीव जस्वाल
चाैधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में 100 छात्रों व कुछ स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। उल्लेख है कि विश्वविद्यालय ने अपने कर्मचारियों और छात्रों को टीका लगाने के लिए राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में अग्रणी भूमिका निभाई है।
इससे पहले 11-14 अप्रैल तक विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र में 340 स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी। उस समय कर्मचारियों में किसी भी प्रकार के भय को दूर करने के लिए कुलपति प्रो. हरींद्र कुमार चैधरी और उनकी
धर्मपत्नी डा. परवीन लता चैधरी ने वैक्सीन की पहली खुराक ली थी और वे स्वयं कर्मचारियों को प्रेरित करने वाले पहले लोगों में से थे।
प्रो.हरींद्र कुमार चैधरी ने आज भी टीकाकरण के दौरान विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और अपने बेटे यशदीप चैधरी का टीकाकरण करवाने के बाद छात्रों से बातचीत की। विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की अनुमति देने के लिए उन्होंने राज्य सरकार व राज्य स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद दिया जिससे कि सिविल अस्पताल, पालमपुर पर भी दबाव कम हुआ है।
कुलपति ने कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, धर्मशाला व खंड चिकित्सा अधिकारी, गोपालपुर का भी कोविड-19 से बचाव के लिए विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण शिविर आयोजित करवाने तथा विश्वविद्यालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ सदस्यों को अपेक्षित सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया।
उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अंजना एस. तुली, चिकित्सा अधिकारी डा. प्रियंका राणा व स्टाफ के सदस्यों की महामारी के दौरान सेवाएं देने के लिए सबकी सराहना की। विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के दौरे के दौरान कुलपति के साथ कुलसचिव श्री पंकज शर्मा, डीन पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज डा. सतीश पाल भी मौजूद थे।
काेविड वैक्सीनेशन पर एबीवीपी ने जताया आभार
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के स्वास्थ्य केंद्र में 18-44 वर्ष आयुवर्ग की टीकाकरण सुविधा मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कृषि विश्वविद्यालय इकाई ने खुशी मनाई है। परिषद का कहना है कि 25 मई को कुलपति के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाने का ज्ञापन सौंपा गया था।
इसे स्वास्थ्य विभाग ने 23 जून काे कृषि विवि स्वास्थ्य केंद्र में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया। एबीवीपी के सुझाव को मानकर विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र में ही टीकाकरण की व्यवस्था करवाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल एवं कृषि विश्वविद्यालय कुलपति प्राे. हरींद्र कुमार चाैधरी का धन्यवाद व्यक्त किया है।
