कुल्लू: पार्वती घाटी के कालगा में 20 कमरों के तीन मकान जलकर राख , पांच परिवार बेघर

--Advertisement--

Image

सबसे पहले कालगा निवासी केसर सिंह के ढाई मंजिला मकान में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर राख हो गया। आग की लपटों ने साथ लगते दो अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लकड़ी के मकान होने से आग तेजी से फैल गई। ये मकान कालगा निवासी टिक्कम दासी तथा प्यारे सिंह का बताया जा रहा है। 

कुल्लू- मनदीप सिंह

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पार्वती घाटी की ग्राम पंचायत बरशैणी पंचायत के कालगा गांव में आग लगने से तीन मकान जलकर राख हो गए हैं। घटना  देर रात को हुई । आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।

घटना में कालगा गांव के पांच परिवारों के करीब 24 लोग बेघर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार आग रात करीब डेढ़ बजे के आसपास लगी है। सबसे पहले कालगा निवासी केसर सिंह के ढाई मंजिला मकान में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर राख हो गया।

आग की लपटों ने साथ लगते दो अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लकड़ी के मकान होने से आग तेजी से फैल गई। ये मकान कालगा निवासी टिक्कम दासी तथा प्यारे सिंह का बताया जा रहा है। जिसमें करीब 20 से अधिक कमरे राख हो गए हैं।

अग्निशमन विभाग कुल्लू के अधिकारी दूर्गा सिंह व सरनपत बिष्ट ने कहा कि गांव सड़क से दूर होने के कारण अग्निशमन वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाए। लेकिन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लगे रहे। उन्होंने कहा कि आग की घटना में  50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...