कुठेड़ स्कूल के एनएसएस के छात्राओं ने नशे से दूर रहने को किया जागरूक।
ज्वाली – शिबू ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ स्कूल का सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवी छात्राओं ने नशा मुक्ति पर लघु नाटक और गीत आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया।
शिविर के बौद्धिक सत्र में विशेष अतिथि वीडीसी सदस्य सुरेन्द्र कुमार ने स्वयंसेवियों से कहा कि जागरूक रहकर ही समाज में जागरूकता लाई जा सकती है। ऐसे में जरूरी है कि हम सब खुद से, अपने घर से जागरूकता की शुरुआत करें।
युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति के नुकसान और समाज पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया। कहा कि आज के युवाओं को सही समय पर सही मार्गदर्शन की जरूरत है।
उचित मार्गदर्शन न मिल पाने के कारण अधिकांश युवा गलत राह पर चल पड़ते हैं जिस कारण उनमें बुरी आदतें, नशे की लत आदि का प्रभाव पड़ता है
उन्होंने बताया कि शिविर में सात दिनों तक विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।