कुठेड़ में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन

--Advertisement--

बग्गा/कुठेड़ – महिंद्र सिंह

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेड़ में सात दिवसीय एन एस एस शिविर का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य उज्ज्वल धीमान द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आगाज स्वागत गीत के साथ किया गया। स्कूल के छात्र – छात्राओं ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, लघु नाटक एवम देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को बहुत आकर्षक बनाया।

एनएसएस प्रभारी दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवी छात्र प्रातः काल प्रभात फेरी के साथ दिन की शुरुआत करते थे। इस दौरान उनको परेड, योगा, स्कूल प्रांगण की साफ सफाई, पानी की स्वच्छता के लिए प्राचीन बाबड़ियों की देखरेख, नशा मुक्ति, खेलकूद सहित सड़क सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी दी गयी।

स्कूल के प्रधानाचार्य उज्ज्वल धीमान ने सभी छात्रों को शिविर में अनुशासन व दिये गए कार्यों को कर्तव्यनिष्ठ भाव से निभाने के लिए धन्यवाद किया। प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए अपने भाषण में कहा कि उन्हे अपने विद्यार्थी जीवन से ही अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लेना चाहिए व उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हे समाज में आपसी भाईचारा व एक दूसरे का सहयोग भी करते रहना चाहिए।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर सुश्री सुरेखा, एन एस एस प्रभारी दिनेश कुमार, सपना रानी, बलजिंदर, उपेन्द्र, बालविंदर, धर्मेंद्र, मनीष, अनीता, सुमनबाला, पुनीता, विक्रम, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...