पठानकोट ,14 अप्रैल- भूपेंद्र सिंह राजू
दाना (अनाज) मंडियों में किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी. मंडियों में किसानों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पहले से ही सभी प्रबंध कर लिए गए हैं।
यह जानकारी लाल चंद कटारुचक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलेएवं वन एवं वन्य जीव संरक्षण कैबिनेट मंत्री पंजाब ने कानवां दाना मण्डी में गेहूँ की सरकारी खरीद का उद्घाटन करने के पश्चात दी ।
इस अवसर पर हरबीर सिंह उपायुक्त पठानकोट, रजनीस कौर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ,कुलजीत सिंह सैनी जिला मंडी अधिकारी , इंद्रजीत सिंह डी. एम. मार्कफेड, दीपक स्वर्ण डीएम पनसप, करणदीप सिंह डीएम वेयरहाउस, राम लुभया जिला जनसंपर्क अधिकारी पठानकोट, अजय पिंजा एएफएसओ, बनारसी दास मंडी पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और वन और वन्यजीव संरक्षण मंत्री श्री लाल चंद कटारुचक ने कहा कि आज गेहूं की सरकारी खरीद कांनवा वां मंडी में शुरू हो गई है।
हमारा जिला पठानकोट माझा का हिस्सा है जहां पंजाब के अतिरिक्त गेहूं की खरीद थोड़ी देरी से शुरू होती है लेकिन अगले एक दो दिनों में जिला पठानकोट की मंडियों में गेहूं की आवक भी तेज हो जाएगी।
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि पंजाब में चिंता करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि किसानों ने कड़ी मेहनत से गेहूं की फसल को तैयार किया है तथा उनकी मेहनत को ध्यान में रखते हुए ही मंडियों में सभी प्रबंध पूर्ण किए गए हैं।
और सभी खरीद एजेंसियों को अग्रिम निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को अनाज मंडियों में किसी तरह की परेशानी न हो।