किसानों को मंडियों में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा – लाल चन्द

--Advertisement--

Image

पठानकोट ,14 अप्रैल- भूपेंद्र सिंह राजू

दाना (अनाज) मंडियों में किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी. मंडियों में किसानों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पहले से ही सभी प्रबंध कर लिए गए हैं।

यह जानकारी लाल चंद कटारुचक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलेएवं वन एवं वन्य जीव संरक्षण कैबिनेट मंत्री पंजाब ने कानवां दाना मण्डी में गेहूँ की सरकारी खरीद का उद्घाटन करने के पश्चात दी ।

इस अवसर पर हरबीर सिंह उपायुक्त पठानकोट, रजनीस कौर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ,कुलजीत सिंह सैनी जिला मंडी अधिकारी , इंद्रजीत सिंह डी. एम. मार्कफेड, दीपक स्वर्ण डीएम पनसप, करणदीप सिंह डीएम वेयरहाउस, राम लुभया जिला जनसंपर्क अधिकारी पठानकोट, अजय पिंजा एएफएसओ, बनारसी दास मंडी पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और वन और वन्यजीव संरक्षण मंत्री श्री लाल चंद कटारुचक ने कहा कि आज गेहूं की सरकारी खरीद कांनवा वां मंडी में शुरू हो गई है।

हमारा जिला पठानकोट माझा का हिस्सा है जहां पंजाब के अतिरिक्त गेहूं की खरीद थोड़ी देरी से शुरू होती है लेकिन अगले एक दो दिनों में जिला पठानकोट की मंडियों में गेहूं की आवक भी तेज हो जाएगी।

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि पंजाब में चिंता करने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि किसानों ने कड़ी मेहनत से गेहूं की फसल को तैयार किया है तथा उनकी मेहनत को ध्यान में रखते हुए ही मंडियों में सभी प्रबंध पूर्ण किए गए हैं।

और सभी खरीद एजेंसियों को अग्रिम निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को अनाज मंडियों में किसी तरह की परेशानी न हो।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...