कुल्लू- मनदीप सिंह
कार सेवा दल , प्रयास संस्था द्वारा उन जरूरतमंद परिवारों के ( आयुष्मान हेल्थ कार्ड ) बनाएगी जो परिवार ₹1100 भी नहीं खर्च कर सकते हैं।
संस्थाओं का गांव के प्रधान, सेक्रेटरी ,वार्ड पंच , आशा वर्कर ,आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्थ वर्करों वह अन्य समाज सेवकों से अनुरोध है कि यदि आपके ग्राम पंचायत या कहीं भी ऐसे परिवार मिलते है तो कृपया उन्हें कार सेवा दल कक्ष कमरा नंबर 124 क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक भेज सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबरों पर भी संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं। 7833010013, 9882191013