कार सेवा दल ने असहाय को दिया 2 माह का राशन, साथ में बेटी को देंगे नौकरी

--Advertisement--

Image

कुल्लू में लगवैली के गल्याणी गांव में रहने वाले चेतरु राम के परिवार की कार सेवा दल के सदस्यों द्वारा गांव में जाकर सुनी परिवार की दुख भरी कहानी, संस्था द्वारा दिव्यांग बेटे चुन्नीलाल को खोल कर देंगे रोजगार घर बैठे बेटी सुनीला देवी को भी देंगे नौकरी, मौके पर पहुंच कर दिया 2 माह का राशन

कुल्लू, मंदीप सिंह

 

कार सेवा दल द्वारा पिछले कई वर्षों से जरूरतमंद परिवार की मदद गांव – गांव में जाकर की जा रही है। इसी कड़ी में लगवैली घाटी के गल्याणी गांव के चेतरू राम जो दिव्यांग और वृद्ध हैं तथा कई सालों से बीमार रहते हैं । जिस कारण वह अपना रोजगार खो बैठे हैं। उन्हें राशन व उनकी बेटी को रोजगार देने की बात कही।

 

आईए जानते हैं चतरू राम के बारे में

चतरू राम की पत्नी चंद्री देवी लोगों के खेतों में घास काटने का काम करती है । महीने में 10 दिन काम मिल जाता है लेकिन वह भी कुछ समय से बीमार चल रही है। चेतरू राम का 22 वर्षीय बेटा चुन्नीलाल एक एक्सीडेंट होने के बाद टांग में प्लेट पढ जाने के कारण अब कोई भारी काम नहीं कर सकता और एक बेटी सुनीला देवी की शादी हो जाने के कुछ साल बाद अपने 11 वर्ष के बेटे को साथ लेकर मायके में अपने मां बाप के साथ रह रही है।

 

ऐसे में परिवार के मुखिया चतरू राम को अपना परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कत आ रही है और दो वक्त की रोटी भी इस परिवार को जुटाना मुश्किल हो पा रहा है।

कैसे पहुंचीं कार सेवा दल संस्था

गल्याणी गांव के पंच द्वारा इस परिवार की जानकारी कार सेवा दल संस्था को दी गई। संस्था के अधिकारीयों ने इस परिवार की परिस्थिति को गांव पहुंचकर देखा और गौर से परिवार की स्थिति को सुना तथा राहत के तौर पर 2 महीने का राशन मौके पर दिया।

साथ ही दिव्यांग चेतरू राम के बेटे को रोजगार खोलने का वायदा किया तथा बेटी सुशीला देवी को भी नौकरी देने का वायदा किया और पत्नी चंद्री देवी को बीमारी मै इलाज तथा दवाइयों मैं मदद का भरोसा दिलाया। परिवार का हाल चाल पूछने व बीच-बीच में संपर्क करने के लिए गांव के पंच बेदराम को जिम्मेदारी सौंपी गई।

 

इस मुश्किल घड़ी में संस्था द्वारा की गई मदद के लिए चतरू राम ने संस्था का बहुत बहुत आभार जताया ।

 

इस मोहिम में संस्था के सेवादार श्री मनदीप सिंह राजेंद्र सिंह तेजिंदर सिंह लांबा दिलजीत सिंह मान और अजय ठाकुर मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...