कुल्लू, मनदीप सिंह
सैंज उप तहसील की अति दुर्गम गाढ़ा पारली पंचायत के मझान गांव में बीते दिनों हुए भीषण अग्निकांड में बेघर हुए परिवारों के लिए कार सेवा दल संस्था ने खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत की चीजें आवंटित की।
संस्था की ओर से चयनित के प्रभारी महेश शर्मा, महेंद्र पालसरा व सुरेश कुमार ने अग्नि प्रभावित परिवारों को संस्था की ओर से जरूरत की तमाम वस्तुएं मुहैया करवाई तथा हर संभव सहायता का प्रयास किया ।
गाढ़ापारली पंचायत के अग्निकांड में भी संस्था ने सराहनीय कार्य किया है । संस्था ने पीड़ित परिवारों को 3 महीने का राशन, बिस्तर, कंबल, जूते, स्वाटर, कोट, किचन सामग्री, , तन्दूर, ट्रक सहित अन्य जरूरी वस्तुएं प्रदान की ।