कार बचाने के लिए HRTC चालक ने पैरापिट पर चढ़ा दी बस, बदले में मारपीट

--Advertisement--

Image

शिमला/चंडीगड़, 07 मई – व्यूरो रिपोर्ट

जीरकपुर हाईवे पर एक HRTC बस व कार की टक्कर हो गई। हादसे में चालक सहित सवारियों को चोटें आई हैं। वहीं कार में मौजूद लोग मौके से फरार हो गए।

दरअसल, सुंदरनगर डिपो की HRTC बस (HP31A-6591) जब पंजाब के जीरकपुर पहुंची तो यहां हाईवे पर एक गाड़ी (CH04J-3229) को बचाने के लिए चालक ने बस को पैरापिट पर चढ़ा दिया। इससे ड्राइवर व सवरियों को चोटे आई। वहीं, बस को भी नुकसान हुआ है। बस जंजैहली से हरिद्वार जा रही थी।

हादसे के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इसमें आरोप लगाए जा रहे हैं कि HRTC चालक ने जिस गाड़ी को बचाने के लिए बस को पैरापिट पर चढ़ा दिया, उन्हीं लोगों ने मदद की बजाय HRTC चालक से मारपीट की। ये लोग पंजाब के बताए जा रहे हैं।

वीडियो में एक पक्ष HRTC बस चालक के बचाव करता नजर आ रहा है। उनका कहना हैं कि कार में सवार लोग नशे की हालत में थे और हादसे के बाद चालक से मारपीट कर मौके से फरार हो गए।

गाड़ी में सवार एक महिला ने HRTC चालक पर कपडे फाड़ने के आरोप लगाए हैं, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने गलत बताया। उनका कहना है कि कार सवार लोग नशे में थे और वह चालक पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

मौके पर मौजूद एक युवक ने हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर व पंजाब पुलिस से गुहार लगाई है कि मामले में निष्पक्षता से जांच हो। चालक की इसमें कोई भी गलती नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि जिस महिला ने चालक पर आरोप लगाए हैं, वह खुद नशे की हालत में थी और उसने खुद अपने कपड़े फाडे थे।

उधर, पंजाब पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। गाड़ी व बस दोनों को हाइवे से हटाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच निष्पक्षता से की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...