कारसेवा संस्था ने भुंतर में झुग्गियों में रहने वाले 20 परिवारों को दिया राशन,हेल्पलाइन नंबर की मदद से मिल रहा जरूरतमंद परिवारों को राशन व दवाइयां

--Advertisement--

कुल्लू, मनदीप सिंह 

प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन, कोरोना कर्फ्य लगाया गया है। ताकि संक्रमण की बढ़ती चैन को तोड़ा जाए। वही हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमण को बढ़ता हुआ देख 26 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है।हालांकि इस बार प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों को काम करने की छूट दे दी गई है। लेकिन फिर भी सुबह कमाकर शाम को अपना परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में झुग्गीओं में रह रहे प्रवासी लोग आम दिनों में कपड़े बेच कर ,जूता पॉलिश करने वाले, जुराबे ,गोलगप्पे वाले और लोहे के कृषि औजार बनाने के बाद बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। उन्हें कोरोना कर्फ्यू के कारण काम ना होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राशन न होने के कारण भूखे सोने को मजबूर है।

वहीं जिला कुल्लू में दीन दुखियों की सेवा करने वाली संस्था कारसेवा दल द्वारा कोरोना कर्फ्यु के कारण जिन जरूरतमंद परिवारों को दिक्कत हो रही है उनकी सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भुन्तर में रह रहे इन प्रवासी लोगों के द्वारा राशन ना होने की बात कही गई ।

संस्था के द्वारा तुरंत भुंतर में जाकर पहले निरीक्षण किया गया और पाया कि सच में इनके लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। संस्था के द्वारा झुग्गियों रहने वाले 20 परिवारों को राशन दिया गया। इस राशन किट में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा ,दो किलो दालें, चाय पत्ती ,दूध, चीनी ,मसाले साबुन , एक लीटर रिफाइंड तेल , एक किलो प्याज़ , दो किलो आलू, टमाटर आदि दिया गया।

झुग्गियों में रह रही प्रवासी महिला मधु का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू के कारण उन्हें काम करना मुश्किल हो गया है और ऐसे में उनके लिए परिवार को खाना खिलाना के लिए राशन भी नहीं था। उन्हें जैसे ही कारसेवा की हेल्पलाइन के बारे में पता चला तो उन्होंने उस पर कॉल करके संस्था को सारी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि संस्था के द्वारा उन्हें राशन दिया गया है और इसके लिए वे संस्था का धन्यवाद करते हैं।

वही कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह का कहना है कि जिन जरूरतमंद लोगो को कोरोना कर्फ्यु के कारण दिक्क्तें हो रही है और दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया इनके लिए संस्था के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। उन्हें रोजाना दर्ज़नो परिवारों का मदद के लिए निवेदन आ रहा है। वह मौके पर जाकर निरिक्षण के उपरांत ही परिवारों की मदद कर रहे है। वही उन्होंने लोगो से भी अपील कि वे जरूरी काम होने पर ही घर से बहार निकले।मास्क जरूर पहने।अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...