कांग्रेस पार्टी जिला कमेटी ने अडानी समूह के खिलाफ रोष प्रदर्शन व की नारेबाजी

--Advertisement--

Image

चम्बा – भूषण गुरुंग

केंद्रीय सरकार द्वारा अडानी समूह को क्रोनी कैपिटिलिज्यम के तहत बहुतायत आर्थिक लाभ पंहुचाने के विरोध मे कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष एंव सांसद प्रतिभा सिंह के निर्देशन मे वीरवार को चम्बा मे हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के संयोजकों द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान चम्बा सदर के विधायक नीरज नैयर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर की अगुवाई मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी चम्बा, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, एन एस यू आई, युवा कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी एस सी विभाग, कांग्रेस पार्टी एस टी विभाग कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग , इंटक, राजीव गांधी पंचायती राज विभाग, व लीगल सैल के पदाधिकारियों ने जमकर केंद्रीय सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की.

सदर विधायक नीरज नैयर ने बताया कि पिछले 8 वर्षों मे केंद्रीय सरकार द्वारा प्रसाद पर्यंत कृपा होने के कारण अडानी समूह की नेट वर्थ मे अद्वितीय बढौतरी हुई है, उसके फलस्वरूप देश भर मे गरीबी और बेरोजगारी मे भी बहुतायत इजाफा हुआ है. लोगों की प्रति व्यक्ति आय के आंकड़ों के आधार पर जीवन यापन पर कुप्रभाव पडा़ है. जिसका लाभ सिर्फ और सिर्फ अडानी समूह को मिला है.

वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि अडानी और प्रधानमंत्री जी की मित्रता को रेड टेपिज्म की संज्ञा दी जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी क्योंकि 8 वर्षों के समय मे अडानी समूह के पास हर वित्तीय क्षेत्र के अधिकार हैं और 8 वर्षों मे अडानी समूह ने अपने व्यवसाय को इतना बढा़ लिया है कि जितना ब्रिटिश भारत मे ईस्ट इंडिया कंपनी भी नहीं बढ़ा सकी थी.

उन्होंने कहा कि हिडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के खुलासे निसंदेह चौकाने वाले है जिसकी निष्पक्ष जाँच आम जनता के सामने लानी लाजमी है।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता जगदीश हाण्डा,ब्लॉक उपाधयक्ष सुनील शर्मा, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष जितेंद्र सूर्या, सचिव कमल सिंह, सचिव मनोज काशव, विजय कटोच, केवल सिंह , नेक राज उपाध्यक्ष जीवन सलारिया किरपा राम, परमिंदर मैहरा, जितेंद्र मैहरा मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...