कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्‍या के बाद पोस्‍टमार्टम पर हंगामा, शवगृह के बाहर धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष

--Advertisement--

Image

ऊना – रजनीश ठाकुर

जिला ऊना में हरोली के दुलेहड़ में हुए गोलीकांड में कांग्रेस नेता व कारोबारी की पांच लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्‍या के बाद सुबह पोस्‍टमार्टम को लेकर विवाद हो गया है।

अस्‍पताल प्रशासन ने रात को कहा कि सुबह यहां पर पोस्टमार्टम कर दिया जाएगा। लेकिन जब स्वजन सुबह शव लेने पहुंचे तो अस्‍पताल प्रशासन ने उन्हें शव काे पोस्टमार्टम के लिए टांडा ले जाने की बात कह दी।

मौके पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष एवं हरोली के विधायक मुकेश अग्निहोत्री शवगृह के बाहर ही धरने पर बैठ गए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा टांडा के डाक्‍टर यहीं पर आकर पोस्‍टमार्टम करेंगे। जब तक टीम यहां नहीं पहुंचेंगी वह धरने पर बैठे रहेंगे।

उन्‍होंने दो दिन पहले कार हादसे में पांच लोगों की मौत पर भी सवाल उठाए। इस घटना को उन्‍होंने साजिश बताया व इसकी जांच किए जाने की बात कही। इनमें दो कांग्रेस कार्यकर्ता थे।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता रमन जसवाल, अमन व रविंद्र कुमार उर्फ सेठ्ठी की मौत की न्‍यायिक जांच करवाई जाए।

उन्‍होंने अस्‍पताल प्रशासन की लापरवाही पर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है और कहा है कि मर्डर केस में अस्‍पताल प्रशासन को इतना नहीं मालूम कि पोस्टमार्टम कहां होगा और स्वजन से कैसे पेश आना है। जल्द से जल्द शव का पोस्टमार्टम करवाया जाए, ताकि समय से मृत युवक का अंतिम संस्कार किया जा सके।

क्षेत्रीय अस्‍पताल में इस तरह के पोस्टमार्टम करने के लिए संसधानों की कमी का हवाला दिया गया। इतने में मृतक के स्वजन भड़क उठे और अस्‍पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

स्वजन का आरोप है कि यदि टांडा में ही शव का पोस्टमार्टम होना था तो उन्हें वह रात के समय ही बता देते, जबकि आज भी सुबह दस बजे के बाद क्षेत्रीय अस्‍पताल प्रशासन उन्हें शव के पोस्टमार्टम के लिए टांडा ले जाने के लिए कह रहा है।

अब स्वजन की मांग है कि शव का पोस्टमार्टम ऊना में ही किया जाए, क्योंकि शव के अंतिम संस्कार के लिए सारी व्यवस्था की गई है और परिवार के लोग लगातार विलाप कर रहे हैं। यदि समय से अंतिम संस्कार हो जाएगा तो ये लोग परिवार के लोगों को कम से कम ढांढस तो बंधाएंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...