रिवालसर – अजय सूर्या
कॉग्रेस कारकर्ताओं ने आज रिवालसर बाजार मे विक्रमांदित्य सिंह के पक्ष मे लोगों से वोट मांगे। इस मौके पर एपी एमसी चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने सभी दुकानों मे जाकर लोगों से मंडी लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्यासी राजा बीरभद्र सिंह के सपुत्र राजा विक्रमांदित्य सिंह के लिए वोट मांगे।
उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था, तो हमने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के रिवालसर मार्केट में सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ वोट मांगे।
जिस तरह का जन सैलाब आपने देखा होगा, आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में है, तो ये आने वाली चार तारीख को कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित है।
उन्होंने कहा कि माननीय विक्रमादित्य सिंह अब दिल्ली जाने वाले है, ये लोगों ने मन बना लिया है क्योंकि मुकाबला भी एक तरफा हो चुका है।