काँगड़ा- राजीव जसवाल
काँगड़ा के साथ लगते उज्जैन में भट्ठा रोड पे स्थित वर्मा अपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लगने से लाखों रु० का नुक़सान हो गया।
बिल्डिंग की मालिक नेहा वर्मा ने बताया की आज सुबह क़रीब 7:15 मिनट पर उनकी बिल्डिंग रह रहे डाक्टर अमन ने जब देखा कि बिल्डिंग के भीतर आग लगी है तो, उन्होंने तुरंत उन्हें बताया।
जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना काँगड़ा पुलिस को दी। जिसके बाद तुरंत अग्निशामन विभाग के कर्मचारी मोके पर पहुचे ओर उन्होंने आज ओर नियंत्रण पाया।
उन्होंने बताया कि अभी कहना मुश्किल है कि कितना नुक़सान हुआ लेकिन जिस तरह से घटना घटी अगर समय रहते इस क़ाबू नही पाया जाता तो नुक़सान ओर अधिक हो सकता था।