कांगड़ा – राजीव जसवाल
कांगड़ा की ललेहड़ पंचायत में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन लगभग पिछले 7 सालों से लगातार हर साल की भांति इस साल भी किया गया, जिसमें लगभग 3000 लोगों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन के दौरान रात को महामाई के जागरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माता की आराधना की।
मंदिर कमेटी के प्रधान नितिन कुमार ने बताया कि लगभग 7 सालों से इसी तरह नवरात्रों में भंडारे का आयोजन किया जाता है और हर साल लगभग ढाई से 3000 श्रद्धालु इस भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं।
ये रहे उपस्थित
भंडारे के दौरान कमेटी प्रधान नितिन कुमार, अमित, होशियार सिंह महेंद्र, शुबम, मनी, ऋतिक, गौरव, सूरज, जोगिंदर कुमार डोगरा, सैनी, नवनीत सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।