
सिहुन्ता-अनिल संबियाल
गौरतलब हो कि जिला चम्बा के जल शक्ति उपमण्डल सिहुन्ता के अनुभाग टुण्डी के अन्तर्गत समोट कस्बे की मुख्य सड़क पर पेयजल पाईप पिछले कुछ दिनों से फटी हुई है। परन्तु जल शक्ति विभाग के कर्मचारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं। यह पेयजल पाइप समोट मनुहता सड़क जीरो प्वाईंट से लिंक रोड की तरफ 80 मीटर आगे कोहली कन्स्ट्रक्शन के पास फटी हुई हैं।
बता दें कि इस मुख्य सड़क पर कई प्रशासनिक अधिकारी भी इस सड़क पर से गुजरते हैं। परन्तु हर किसी अधिकारी की नजर इस फटी पाईप से बचती रही | हजारों लीटर पानी इस पाईप से व्यर्थ बह रहा है। समोट कस्बे के अनेको उप गांव डैण्ठा ,डुग ,हार , लिंक रोड इत्यादि गांवे में पीने के पानी सप्लाई समय-समय पर आती है। लोगों में इसके चलते भारी रोष है। इलाके के बुद्धिजीवी वर्ग में काका , वनीत, शेखर ,नरेश ठाकुर, मेहर चन्द इत्यादि ने जल शक्ति विभाग की कार्य प्रणाली पर कई सवालिया निशान लगाए हैं। लोगों ने जल शक्ति विभाग के इस वारे संज्ञान लेने की गुहार लगाई है
उधर इस समस्या बारे जब टुण्डी अनुभाग के कनिष्ठ अभियन्ता रोहित ठाकुर से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे ध्यानार्थ नहीं था । आपके माध्यम से पता चला है शिघ्र ही फटी पाईप को ठीक करवा कर पेयजल की सप्लाई सुचारू रूप से दी जाएगी।
