भलाड – शिबू ठाकुर
विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के तहत ग्राम पंचायत भलाड में पीर बाबा का विशाल दंगल 8 जून वुधवार को होगा। भलाड छिंज में सैकड़ों पहलवान हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, नेपाल से नामी गिरामी पहलवान भाग लेकर अपनी कुश्ती का जौहर दिखाएंगे। झंडा रस्म के साथ ही मेलें वाले दिन नामी पहलवान हिस्सा लेंगे।
भलाड दंगल कमेटी के कोषा अध्यक्ष सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी द्वारा विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कमेटी की तरफ से सभी को आमंत्रित किया है।