हमीरपुर, व्यूरो रिपोर्ट
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने चार पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाएं और एक पोस्ट कोड की मूल्यांकन परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग ने 25 अप्रैल से दो मई तक होने वाली स्टाफ नर्स पोस्ट कोड 892, कनिष्ठ कार्यालय सहायक(पोस्ट कोड 886), स्टेनो टाइपिस्ट(पोस्ट कोड 870) और जूनियर ड्राफ्टसमैन( पोस्ट कोड 838) की लिखित परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
परीक्षाओं के आयोजन की तिथि स्थिति समान्य होने पर जारी की जाएगी। उधर, आयोग ने 26 अप्रैल से सात मई तक रखी टीजीटी मेडिकल की 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा भी अगामी आदेशों तक स्थगित कर दी है। आयोग के सहसचिव राजीव ठाकुर का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण यह परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। परीक्षाओं के आयोजन की तिथि बाद में तय की जाएंगी। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभ्यर्थियों की सुरक्षा व कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए फिलहाल यह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
तीन मई से होने वाली एसीएफ की मुख्य लिखित परीक्षा टली
वहीं, राज्य लोकसेवा आयोग की ओर से तीन मई से ली जाने वाले प्रदेश वन सेवा के तहत एसीएफ की मुख्य लिखित परीक्षा को कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर फिलहाल टाल दिया गया है। आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते परीक्षा को कुछ समय के टाला गया है। जल्द ही परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन से सात मई तक परीक्षाएं आयोजित होनी थीं।