कमांडो ट्रेनिंग के दौरान यमुना नदी में डूबने से ITBP के 25 वर्षीय जवान की मौत

--Advertisement--

Image

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

शनिवार दोपहर बाद दर्दनाक हादसे की खबर है। यमुना नदी में डूबने से आईटीबीपी के 25 वर्षीय जवान की दुखद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रेनिंग के दौरान हुआ।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक देर दोपहर पुलिस को जवान के डूबने की सूचना मिली। तुरंत ही तलाश के लिए गोताखोरों को तैनात कर दिया गया। शाम साढ़े 6 बजे के आसपास नदी से जवान के शव को बरामद कर लिया गया।

ये भी बताया जा रहा है कि करीब 40 से 50 जवान ट्रेनिंग के मकसद से आए हुए थे। इसी दौरान उन्हें नदी क्राॅस करने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। आर-पार के लिए रस्सी भी बांधी गई थी। इसी बीच हादसा हो गया।

अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारों ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क को बताया कि यमुनाघाट पर नदी काफी शांत नजर आती है। पत्थरों के निशान से आगे निकलने पर अचानक ये गहरी हो जाती है। इसका अंदाजा अक्सर नहीं लग पाता है।

इसी जगह पर करसोग के दो युवकों की भी डूबने से मौत हो गई थी। इसके अतिरिक्त पिछले तीन-चार महीनों में दो अन्य लोगों का भी निधन हुआ।

डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि शव को डैड हाउस में रखा गया है। रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक की पहचान उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रहने वाले 25 वर्षीय राकेश प्रजापति के तौर पर की गई है। आईटीबीपी के जवान पंचकूला के समीप स्थित भानू से ट्रेनिंग पर आए थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...