ककीरा, भूषण गुरुंग
आज वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला ककीरा स्कूल के स्टाफ ओर बच्चों द्वारा जो कि फीस जमा करवाने को आए हुए थे । सभी ने मिल कर प्रधानाचार्य दिले मुहमद के अगुवाई मे पूरे स्कूल कैम्पस में भांग उखाड़ो अभियान के तहत पूरे केम्पस के भांग उखाड़ै गए।
वही स्कूल के पास भी लोगो द्वारा भांग के पौधों को नष्ट किया गया। इस बाबत प्रधाना चार्य ने बताया कि भाग का नशा एक ऐशा नशा है जिस मे युबा पीड़ी दिन प्रति इस चुगुल में फस रहे है । इसलिए युबाओ को इस नशा से मुक्त करने के लिये इस अभियान में सभी को जुड़ना चाहिए । ताकि युवा पीडी को नशा मुक्त कर सके।