ककीरा, भूषण गुरूंग
आज शनिवार को सीनियर सकेंडरी स्कूल ककीरा के प्रांगण मे ककीरा की दोनो पंचायतो के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का टीकाकरण किया गया । टीकाकरण के इस उत्सब में दोनों पंचायतो के लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जैसे जी लोगो को पता चला कि आज फिर ककीरा में टीकाकरण का आयोजन होने जा रहा है, तो 9 बजे से ही स्कूल के प्रागण में लोगो की भीड़ एकत्रित होना शरू हो गई।
लोगो को बैठने के लिए दोनो पंचायतो के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सभी लोगो को सोशल डिस्टनसिंग में बैठने के लिये अच्छा प्रवन्ध किया गया था । वही पुलिसकर्मियों द्वारा लोगो को सोशल डिस्टनसिंग में बैठाने के लिये प्रेरित किया जा रहा था।
इस मौके में भटियात के बीडीओ बसीर खान द्वारा ओचिक निरीक्षण के बाद लोगो से रूबरू होते हुए लोगो को टीकाकरण के उत्सब मे सभी को बढ़ चढ़ के भाग लेने को कहा। कोविड 19 की इस महामारी के बारे मे लोगो को जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि ये कोविड सील्ड वैक्सीन सभी को लगाना जरूरी है ताकि इस महामारी से लोगो को बताया जा सके। ये वैक्सीन कोविड से लड़ने मे 100 प्रतिशत सुरक्षित है। वही लोगो को सोशल डिस्टनसिंग के साथ साथ मास्क का प्रयोग करने को कहा।
वही सुपरवाइजर अनूम ने बताया कि वो संडे को छोड़कर हर रोज बह अपने पूरी टीम के साथ नो से दस घंटे रेगुलर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनका उदेश्य है कि इस टीकाकरण आयोजन में कोई बिना टीका करण के छूट न पाये । उन्होंने बताया कि आज यहां 165 लोगों का टीकाकरण किया गया।
इस मौके पर हैल्थ सुपरवाइजर अनूप कुमार और उनके सभी स्टाफ मेंबर, आशा वर्कर , टीचर और दोनों पंचायतो के लोगो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।