कंडाघाट में इनोवा लूट का तीसरा आरोपी काबू, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

--Advertisement--

सोलन, 22 जनवरी – रजनीश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की कंडाघाट पुलिस ने करीब आठ महीने पहले इनोवा की लूट की वारदात में पंजाब के पटियाला के रहने वाले 21 वर्षीय तीसरे आरोपी यश वेद उर्फ योद्धा पुत्र अशोक कुमार को भी गिरफ्त में ले लिया है। अदालत ने आरोपी को 03 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपियों के विरुद्ध पंजाब के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या का प्रयास तथा लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं।

क्या है मामला

02-04-2023 को टैक्सी चालक सिन्दर पाल सिंह निवासी पटियाला ने कंडाघाट थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके मुताबिक वो INNOVA/ टैक्सी में अकाल अकादमी नवां पिंड कलवानु ( पंजाब) से 4 सवारियों को लेकर 6:30 बजे शाम सोलन के लिये चला था। ये चारों व्यक्ति पंजाब से ही शराब पीते-2 सोलन तक आये।

सोलन पहुंचने पर टैक्सी को जगह-जगह घुमाया, जिस कारण उसे संदेह होने लगा था। सोलन से  कंडाघाट की तरफ चलने को कहा। डेढ घराट में समीप एक ढाबा में खाना खाने के लिए गाड़ी रुकवाई। उसने गाड़ी की चाबी गाड़ी में ही छोड़ दी,तीन व्यक्ति ढाबे में खाना खाने के लिये आ गये , एक गाड़ी में ही बैठा रहा।

ढाबा में उन्होने खाना नहीं खाया, परन्तु इसे खाना खाने के लिए कहा। एक व्यक्ति इसके खाने के पैसे देकर गाड़ी की तरफ आ गया। गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने पहले ही गाड़ी स्टार्ट कर ली, जिस पर वो खाना बीच में ही छोड़ कर गाड़ी के पास आ गया । डेढ़ घराट से दोबारा वापस चलने के लिये कहा। काला मोड़ के पास पुनः गाड़ी को रुकवाया,गाड़ी से उतरकर मोबाइल से फोटो लेने लगे।

इसी दौरान एक ने वीडियो बनाने के लिए उसका मोबाइल फोन मांगा। अपना मोबाइल वापिस मांगा तो वो आनाकानी करने लगा व मोबाईल वापिस नहीं किया। एक लड़के ने हाथ में शराब की खाली बोतल पकड़ी हुई थी, जिससे अंदेशा हो रहा था कि वह इस बोतल से इसे मारने वाला है।

लड़कों ने गाड़ी की चाबी मांगी तो डर के कारण गाड़ी की चाबी उनकी तरफ फेंकी साथ हो वो पीछे की तरफ भाग गया। आरोपियों ने पीछे से  बोतल फेंक कर मारी,जो इसकी पीठ पर लगी परन्तु वो भागकर सड़क के निचली तरफ बने एक मकान में पहुंच गया,एक स्थानीय व्यक्ति से मदद मांगी।

बता दे कि कंडाघाट  पुलिस ने 02-04-2023 को आईपीसी की धारा 382,201,34  के तहत मामला दर्ज किया गया था। अन्वेषण के दौरान वारदात में लिप्त रहे दो आरोपियों हुसनप्रीत सिंह (20) पुत्र मनदीप सिंह निवासी पटियाला (पंजाब) व 22 वर्षीय हरजीत उर्फ हन्नी पुत्र सुखबीर सिंह निवासी पटियाला (पंजाब) को पुलिस द्वारा पहले ही पंजाब से गिरफ्तार किया जा चुका है। छीनी गई टैक्सी ( PB11-DC-0158) को भी बरामद किया जा चुका है। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शिमला में बर्फबारी शुरू, खुशी से झूमे पर्यटक, देखें वीडियो

शिमला - नितिश पठानियांहिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने...

सुरेन्द्र कुमार बने युवा कांग्रेस जिला कांगड़ा के महासचिव

ज्वाली - शिवू ठाकुर उपमंडल ज्वाली के गांव दयाला से...

रेहलु की नागिन कूहल से किसानों को रविवार को मिलेगा पानी

शाहपुर - कोहली नागिन रेहलू कूहल के कोहली करनैल चौहान...

हर विधानसभा क्षेत्र में बनाये जाएंगे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान:स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल

कहा...लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने को प्रदेश...