कंट्रोल क्राइम ब्रांच (सीसीआईडी) करती है लोंगों के साथ हो रहे अन्याय, शोषण और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में सहायता- सुरेंद्र कुमार 

--Advertisement--

Image

बिलासपुर- बालक राम शर्मा

हिमाचल प्रदेश के कंट्रोल क्राईंम एंड इन्फोर्मेशन डिटेक्टिव (सीसीआईडी) नेशनल आरटीआई आफिसर सुरेंद्र कुमार से वर्चुअल मीटिंग हुई. मीटिंग में सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमारी टीम लोंगो के साथ हो अन्याय के खिलाफ़ और भ्रष्टाचार खत्म करने में मदद के लिए काम कर रहे हैं.

हम किसी के काम करने के लिए कोई पैसे नहीं लेते और सुरेंद्र कुमार ने कई महिलाओं को तंग करना, लड़कियों को कहीं से फोंन नंबर लेकर रात को फोंन करके तंग करना, बदतमीजी, उल्टी सीधी बातें करना करने बारे शिकायत मिलने पर अपना फ़र्ज निभाते हुए निःस्वार्थ भाव से सहायता करना अपना दायित्व समझते हैं.

कई ठेकेदारों द्वारा इपीएफ के पैसे न देना, चंबा के अशोक कुमार उनको पैसे दिलवाये और ऐसे कई विभागों द्वारा लोंगों को परेशान कर हरासमैंट करना, रेबन्यु विभाग की गलत-सलत करना आम बात है और काम के बदले पैसे लेना जो एक भ्रष्टाचार है.

घणाटी शिमला की पायल को जमींन दिलवाने और कहीं नौकरी करने के बावजूद लोंगो से उनके काम के पैसे लिए बिना काम न करना या किसी का जाॅब में मदद करना यह एक नेकी वाला काम और इन्सानियत की मशाल है.

आज के इस भ्रष्टाचार युग में ऐसा असंभव सा लगता है, परन्तु जब लोंगो के विडिओ क्लिप देखे या लोंगों के हुए काम होने के बाद सीसीआईडी सुरेंद्र कुमार का आभार व धन्यवाद करते हुए देखे गए तो एक इन्सानियत भी जिन्दा है और इन्सानियत का ज़मीर भी जिन्दा है जिसकी मशाल सुरेंद्र कुमार ही हैं और साथ देने वाले सुनील कुमार हैं.

जो अपनी ड्युटी के लिए जाने जाते हैं वह हैं सुरेंद्र कुमार व उनकी टीम जो इस नेक काम और अपनी ड्युटी का फ़र्ज निभाने वाले सुरेंद्र कुमार व सारी  टीम बधाई की पात्र है और उम्मीद करते हैं कि आगे आने वाले समय में इसी प्रकार अपने कामकाज को बखूबी निभाते रहेगें.

कंट्रोल क्राइम एंड इन्फोर्मेशन डिटेक्टिव टीम व नेशनल आरटीआई आफिसर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि किसी की समस्या हो और कोई भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला हो तो सीसीआईडी टीम से काॅट्रक्ट कर अपनी समस्या का हल करवा सकते हैं.

वहीं सीसीआईडी के प्रदेश अधिकारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों को हरगिज बख्शा नहीं जाएगा। उनके ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी आप सबके साथ व सहयोग की जरूरत है. अन्याय और अत्याचार व भ्रष्टाचार खत्म करने की मुहिम का आप भी हिस्सा बन सकते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...