शिमला – नितिश पठानियां
प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की एक पोस्ट ने मंडी की सियासत को फिर गरमा दिया है। वीरवार को सोशल मीडिया पर डाली गई उनकी पोस्ट को सीधेतौर पर सांसद कंगना रनौत से जोड़ कर देखा जा रहा है।
बता दें कि बीते दिन सांसद कंगना रणौत ने मंडी संसदीय क्षेत्र में खोले गए सांसद संवाद केंद्र का शुभारंभ किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि लोगों की समस्याएं सुनीं जाएंगी तथा लोग उनसे व्यक्तिगत तौर पर भी मिल सकते हैं। हालांकि मिलने से पहले लोगों को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा और समस्या भी लिखित तौर पर देनी होगी।
अब सांसद की इस बात पर तंज करते हुए मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है कि हमें मिलने के लिए किसी को भी आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं है, प्रदेश के किसी भी कोने से कोई भी अपने कार्य के लिए मिल सकता है। विक्रमादित्य सिंह की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है और लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए है।