
एसडीएम ज्वाली की अध्यक्षता में करवाया जाएगा मेला।
ब्यूरो – रिपोर्ट
ऐतिहासिक मिनी हरिद्वार ज्वाली मे हर वर्ष की तरह 14-15 अप्रैल को होने वाले दो दिवसीय जिला स्तरीय वैसाखी छिंज मेले के आयोजन के लिए उपमंडलाधिकारी ज्वाली की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया । जिसमें उपमंडलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह छिंज मेला कमेटी के अध्यक्ष वने ।
जिसमे विभिन्न विभिन्न पंचायतों के सदस्य, नगर पंचायत पार्षद, व्यापार मंडल , समाजसेवियों , सहित कई लोगों को कमेटी सदस्य के रूप में शामिल किया गया। जिसमें ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
उपमंडलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय वैशाखी छिंज मेले का आयोजन मिनी हरिद्वार ज्वाली में हर वर्ष की तरह करवाया जा रहा है।
इस मेले को कामयाब बनाने के लिए विभिन्न विभिन्न कमेटियां गठित की गई है। कमेटी सदस्यों को मेले की व्यवस्था को संभालने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है।
उन्होंने कहा कि इस छिंज मेले में स्थानीय विधायक अर्जुन ठाकुर सहित कैबिनेट मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे ।
अर्जुन ठाकुर विधायक ज्वाली ने कहा कि यह जिला स्तरीय वैशाखी छिंज मेले का आयोजन मिनी हरिद्वार ज्वाली में करवाया जा रहा है ।
इस मेले में राजनीति की भावना से परे हटकर लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए तथा इसे कामयाब बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए।
