एनएसआईसी ने युवाओं को उद्यमिता के लिए किया प्रेरित

--Advertisement--

मंडी, 15 नवम्बर – हिमखबर डेस्क

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) मंडी ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट विभाग में शुक्रवार  को भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की ईएसडीपी योजना के तहत उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम (ईएपी) आयोजित किया। कार्यक्रम में 130 छात्रों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता की समझ बढ़ाना और रोजगार लेने के बजाय रोजगार सृजक बनने की प्रेरणा देना रहा।

एनएसआईसी मुख्य प्रबंधक लोकेश भाटिया ने उद्यमिता के महत्व, संभावनाओं और एक सफल उद्यमी के गुणों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को सरकारी योजनाओं तथा उपलब्ध प्रशिक्षण अवसरों के बारे में तथा  भारत सरकार कि   रैम्प योजना, एटीआई योजना, एससी एसटी हब जैसी योजनाओं के अंतर्गत एनएसआईसी प्रशिक्षण केन्द्र पुलघराट मंडी में चल रहे निशुल्क कौशल प्रशिक्षणों के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया।

जिला उद्योग केन्द्र मंडी के दिलीप भारद्वाज ने उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं, स्वरोजगार के अवसरों और एमएसएमई क्षेत्र की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। सफल उद्यमी स्वर्ण आभा के संस्थापक विवेक आनंद ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी भी उद्यम की सफलता के लिए आइडिया, कौशल, धैर्य और समर्पण सबसे महत्वपूर्ण हैं।

मैनेजमेंट विभाग के डीन पवन चांद ने बताया कि कार्यक्रम के सभी सत्र प्रतिभागियों को उद्यमशीलता की समझ और आवश्यक मूलभूत ज्ञान उपलब्ध कराने पर केंद्रित रहे। कार्यक्रम में एसपीयू के डीन एकेडमिक डॉ करण गुप्ता, डॉ बलबीर, डॉ शिवान, ऋचा ठाकुर, अमन और एनएसआईसी समन्वयक विनय कुमार उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...