एडिशनल एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद की बहन ने चौंतड़ा पुलिस चौकी में शिकायत पत्र देकर एसपी गौरव सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की

--Advertisement--

Image

थप्पड़ मारने वाले एसपी गौरव सिंह ने बयान में कहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की गाड़ियों के काफिले में तय प्रोटोकॉल से इतर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा बृजेश सूद ने जबरदस्ती तीन अन्य वाहनों को शामिल कर दिया। बृजेश की बहन ने पुलिस को दिया शिकायत पत्र

पालमपुर, राजीव जस्वाल

पपरोला निवासी एडिशनल एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद की बहन सीमा सूद ने चौंतड़ा पुलिस चौकी में शिकायत पत्र देकर एसपी गौरव सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की है।

 

सीमा का पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। बृजेश की छोटी बहन सुलेखा सूद ने भी सोशल मीडिया में सूद सभा और अन्य संगठनों से न्याय दिलाने में सहयोग की अपील की है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले की कुल्लू में जांच चल रही है तो शिकायत डीआईजी को भेजी जाएगी।

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के के सामने भिड़े पुलिस अफसरों के जांच अधिकारी ने बयान दर्ज कर लिए हैं। कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट के बाहर एसपी कुल्लू, एडिशनल एसपी सीएम सुरक्षा और मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के बीच हुई मारपीट की घटना की जांच कर रहे सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी मधु सूदन ने तीनों आरोपियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। सूत्रों के अनुसार तीनों ने ही एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।

थप्पड़ मारने वाले एसपी गौरव सिंह ने बयान में कहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की गाड़ियों के काफिले में तय प्रोटोकॉल से इतर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा बृजेश सूद ने जबरदस्ती तीन अन्य वाहनों को शामिल कर दिया।

 

प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद भी वह उनसे बहस करते रहे और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। इस पर उनका हाथ उठ गया। वहीं, थप्पड़ खाने वाले बृजेश सूद ने बयान में इस बात पर जोर दिया है कि जब उनकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की सुरक्षा है तो उनके वाहन को मुख्यमंत्री के वाहन से अलग कैसे रखा जा सकता है।

इसी बात पर उन्होंने एसपी से सवाल किया और एसपी ने उन्हें सरेआम थप्पड़ मार दिया। वायरल वीडियो में एसपी को लात मारते दिखने वाले मुख्यमंत्री के पीएसओ बलवंत सिंह ने कहा है कि वह अपने वरिष्ठ अधिकारी को थप्पड़ मारे जाने से नाराज थे। बीच बचाव के दौरान उनका पैर शायद एसपी को लग गया।

 

फिलहाल सूत्रों का कहना है कि वीडियो साक्ष्य और तीनों के बयानों के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार कर डीआईजी शुक्रवार को सरकार को सौंप सकते हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि जांच अधिकारी ने बुधवार शाम और गुरुवार सुबह घटनास्थल का स्पॉट विजिट कर साक्ष्य जुटाए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...