बड़ी बहन स्वाती डोगरा दे रही है एसडीएम सरकाघाट के पद पर सेवाएं
शाहपुर – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा परिणाम में चौथा स्थान हासिल करने वाले शाहपुर के कार्तिकेय डोगरा जनता व समाजसेवा के लिए कार्य करना चाहते है। अहम यह है कि कार्तिकेय ने इस परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की कोचिग नहीं ली है।
कार्तिकेय की माने तो वे इससे पहले तीन बार एचएएस की परीक्षा दे चुके हैं तथा इस बार उन्होंने चौथी बार परीक्षा दी थी जिसमे उतीर्ण हुए। कार्तिकेय के पिता वेणुगोपाल डोगरा वन विभाग में डीएफओ के पद पर कार्यरत थे तथा 2009 में उनका निधन हो गया।
कार्तिकेय की बाहरवीं की पढ़ाई डीएवी धर्मशाला से हुई। उंसके बाद इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन एनआईटी हमीरपुर से की। उंसके बाद मुंबई में बतौर इंजीनियर एक निजी कंपनी में कार्यरत रहे। कार्तिकेय की बड़ी बहन स्वाति डोगरा इस समय एसडीएम सरकाघाट के पद पर कार्यरत हैं।
कार्तिकेय डोगरा ने कहा कि मुझे कामयाबी मेरी बड़ी बहन स्वाती डोगरा के निर्देशन से मिली है। उंन्होने युवापीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए यदि लक्ष्य निर्धारित होगा तो उसे मेहनत से प्राप्त किया जा सकता है।

