डिग्री कॉलेज रिड़कमार में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान का आयोजन, “एक युद्ध – नशे के विरुद्ध” विषय पर भव्य कार्यक्रम।
शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में आज ‘एक युद्ध – नशे के विरुद्ध’ विषय पर भव्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
भारत सरकार एवं उच्च शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश के दिशा-निर्देशों के तहत एंटी ड्रग क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह ने विद्यार्थियों को नशा न करने की सामूहिक शपथ दिलाते हुए कहा, “जब युवा शक्ति जागरूक होकर संकल्प लेती है, तो समाज में सकारात्मक बदलाव निश्चित होता है।”
एंटी ड्रग क्लब के नोडल अधिकारी प्रो. हाकम चंद, NSS प्रभारी प्रो. मनोज कुमार तथा क्लब सदस्य प्रो. भूपिंदर सिंह एवं प्रो. आशा मिश्रा ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नशामुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका पर बल दिया।
अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से नशा-निवारण का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एंटी ड्रग क्लब एवं NSS इकाई के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। यह अभियान न केवल विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि नशामुक्त समाज की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल भी बना।