एक्यूरेसी कप 2024: भारत के अक्षय और तरन्नुम ठाकुर रही विजेता, टीम इवेंट में भी इंडिया आगे

--Advertisement--

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 में भारत के अक्षय और तरन्नुम ठाकुर ने पहला स्थान किया हासिल।

धर्मशाला – हिमखबर डेस्क

जिला कांगड़ा में धर्मशाला के पास पैराग्लाइडिंग साइट नरवाणा में बुधवार को 5 दिवसीय धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 का समापन हो गया है। पांच दिवसीय एक्यूरेसी कप के पुरुष वर्ग में भारत के अक्षय और महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं, टीम कैटेगरी में नरवाणा की फ्लाई इन स्काई टीम ने पहला स्थान हासिल किया। समापन समारोह में विधायक सुधीर शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेताओं को सम्मानित किया।

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 के विजेता

  • पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश के चंबा के अक्षय कुमार ने पहला स्थान झटका, जबकि स्पेन के डेविड दूसरे और नेपाल के अमन थापा तीसरे स्थान पर रहे।
  • महिला वर्ग में तरन्नुम ठाकुर विजेता रही जबकि भारत की अलीशा कटोच दूसरे और यूएएस की जीन तीसरे स्थान पर रही।
  • टीम इवेंट में फ्लाइंग इन स्काई नरवाणा भारत पहले स्थान पर रहा जबकि टीम कजाकिस्तान दूसरे और तीसरे स्थान पर भारत की टीम रही।

एक्यूरेसी कप में किस-किस ने लिया भाग

पैराग्लाइडिंग साइट नरवाणा में धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 का आयोजन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) द्वारा करवाया गया। इस एक्यूरेसी कप में भारत, इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, असम राइफल, स्पेन, कजाकिस्तान, नेपाल और यूएसए के पायलट्स ने भाग लिया।

विधायक सुधीर शर्मा के बोल

विजेताओं को सम्मानित करने के बाद विधायक सुधीर शर्मा ने कहा किधर्मशाला के नरवाणा में अब आगामी समय में वर्ल्ड कप का आयोजन करवाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। धर्मशाला को एडवेंचर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है हालांकि प्रदेश सरकार की ओर से कुछ कार्यों में देरी की जा रही है।

विजेता अक्षय के बोल

वहीं, पुरुष वर्ग के विजेता अक्षय ने बताया कि वो साल 2017 से फ्लाइंग कर रहे हैं। धर्मशाला में वो दूसरी बार फ्लाइंग करने पहुंचे। इससे पहले अक्षय लद्दाख और शिमला में भी फ्लाइंग कर चुके हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि एडवेंचर गेम्स में प्रतिभागी बने रहे युवाओं को सपोर्ट किया जाए।

विजेता तरन्नुम ठाकुर के बोल

महिला वर्ग की विजेता तरन्नुम ठाकुर का कहना है कि एक्यूरेसी के लिए नरवाणा साइट बेहद अच्छी है। युवाओं को इस तरह के कम्पीटीशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। युवाओं को कमर्शियल फ्लाइंग को कम करके इस तरह के आयोजनों में भाग लेकर अपना लेवल बनाना चाहिए।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...

आपदा प्रबंधन: कांगड़ा जिला के प्रयासों को मिली सराहना, राज्य में मिला पहला स्थान

9500 स्वयंसेवियों को किया प्रशिक्षित, राज्य में मिला पहला...

विवादों में घिरे बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास का पुर्नगठन, ये बनाए गए ट्रस्टी और स्पेशल इन्वाइटी

हिमखबर डेस्क बीते कुछ माह से अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश...

जनता पर मार! आईजीएमसी शिमला में निशुल्क होने वाले टेस्टों पर न्यूनतम शुल्क लगाने की तैयारी

शिमला - नितिश पठानियां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में...