ऊना के विधायक व भाजपा पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

--Advertisement--

ऊना, 18 अप्रैल – अमित शर्मा

ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश भाजपा पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती मंगलवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बचे। हमीरपुर जाते समय उनकी गाड़ी सड़क के बीचों-बीच पलट गई। कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

सतपाल सिंह सत्ती ऊना से शिमला के लिए निकले थे, लेकिन बंगाणा उपमंडल के लठियाणी से महज 500 मीटर आगे सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गए।

पास के ही बस स्टॉप पर मौजूद करीब आधा दर्जन लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर सतपाल सिंह सत्ती व उनके सुरक्षा कर्मचारी संदीप ठाकुर समेत चालक को बाहर निकाला।

घटना के फौरन बाद सतपाल सिंह सत्ती और सभी लोगों को बंगाणा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सतपाल सिंह सत्ती ने छाती में दर्द होने की शिकायत की। उसी के चलते फौरन उन्हें रीजनल अस्पताल रैफर कर दिया गया।

हादसे की खबर सुनते ही सैकड़ों समर्थक रीजनल अस्पताल पहुंच गए। हालांकि पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा भी फौरन रीजनल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने सतपाल सिंह सत्ती का कुशलक्षेम जाना। वहीं चिकित्सकों ने सतपाल सिंह सत्ती को खतरे से बाहर बताया है, जबकि रीजनल अस्पताल में उनके सीटी स्कैन समेत अन्य जांच की जा रही है।

रीजनल अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजू बहल और अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रमन कुमार शर्मा की अगुवाई में चिकित्सकों ने फौरन सतपाल सिंह सत्ती की जांच शुरू कर दी।

सतपाल सिंह सत्ती के बोल 

इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सामने से आ रही गाड़ी के चालक को शायद नींद आ गई थी, जिसके कारण वह अपनी दिशा भटक कर दूसरी लेन में आ गया। उसी से बचने के चक्कर में उनका चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी बीच सड़क पर पलट गई। उन्होंने कहा कि वह काफी हद तक सुरक्षित है। सीने में दर्द होने के चलते उन्हें रीजनल अस्पताल लाया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...